क्यों आसमान छू रहे हैं हरी शब्जियों के दाम?

सिटी पोस्ट लाइव :  बारिश की वजह से  हरी सब्जियों के डर में जबर्दश्त उछाल आ गया है. मिर्च, टमाटर और अदरक ही नहीं बल्कि हर हरी शब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं. मिर्ची और टमाटर के दाम में तो कई गुना उछाल आ गया है. सभी तरह की हरी शब्जियों के रेट में 4 से 5 गुणा वृद्धि हुई है.टमाटर 160 रूपये किलो के हिसाब से बिक रहा है.हरी मिर्ची 200 से 250 रुपया किलो बिक रही हैं. किसानों के प्रचंड धूप की वजह से सब्जी के पेड़ खराब हो गए हैं.  सब्जी की पैदावार कम हो रही है .जहां एक क्विंटल सब्जी खेत से रोजाना निकलती थी. अब मुश्किल से  2 से 4 किलो निकल रही है.

अभी जो बारिश हुई है. उसमें फसलें सुधारने की उम्मीदें हैं, लेकिन अगर भीषण बारिश होने लगी तो उसमें भी किसानों को नुकसान है. लगभग सभी किसानों के साथ यही समस्या बनी हुई है .भिंडी, तरोई भी 40 से 50 रूपये बिक रही है.एक छोटी लौकी 40 रूपये में मिल रही है.बैगन 50 रूपये, बोरो 80 रूपये, नेनुआ-परवल 70 से 80 रूपये,करेला 80,खीर 60 ,फुल गोभी 80 से 100 और धनिया का पता 200, शिमला मिर्च 150 रुपये के भाव से बिक रहा है.लोगों का बजट बिगड़ गया है.लोग हरी शब्जी की जगह आलू से काम चला रहे हैं.

GREEN VEGETABLE