सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पांच एनएच परियोजनाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने की निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 165 किमी फोर लेन सड़क के निर्माण पर 4615 करोड़ रुपए खर्च होंगे. उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा के अनुसार बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त छह हजार करोड़ रुपए की परियोजना की बिहार को सौगात मिली है.
एनएचएआई ने माणिकपुर-साहेबगंज फाेर लेन (एनएच 139 डब्ल्यू), साहेबगंज-अरेराज फोरलेन (एनएच-139 डब्ल्यू) . बहादुरगंजृ-किशनगंज,पटना-आरा-सासाराम (एनएच-119 ए) के पैकेज -2 गड़हनी-पावर एवं सदीसोपु-असनी खंड तथा रामनगर-कच्ची दरगाह की निविदा कर दी है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे वैशाली व केसरिया जाना आसान तो होगा ही साथ में पटना से बेतिया जाना भी सुगम होगा .जिन सड़कों की निविदा हुई है उनमें 139 डब्ल्यू से बुद्धिस्ट सर्किट व अन्य पर्यटन स्थलों को सुगम संपर्कता हासिल होगी.