पटना में 25 रुपए किलो मिलेगी प्याज.

जानिये पटना में कहाँ मिलेगा 60 -70 रूपये जगह महज 25 किलो के भाव से प्याज.

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से प्याज लोगों को रुलाने लगा है. प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. अब बिस्कोमान के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह ने  उपभोक्ताओं को सस्ता दर पर प्याज उपलब्ध कराने का ऐलान कर दिया है. सोमवार से बिस्कोमान भवन में प्याज का  काउंटर लगाया जाएगा. इसके अतिरिक्त 10 छोटी पिकअप वैन पर राजधानी में घूम-घूम कर आम उपभोक्ताओं को प्याज उपलब्ध कराएगा.

 

बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बाजार में प्याज के दाम में बेहताशा वृद्धि दर्ज की गई है. आम उपभोक्ताओं केा बाजार में 60-70 रुपये प्रति किलो प्याज मिल रहा है. ऐसे में उपभोक्ताओं का बजट बिगड़ रहा है. इससे पहले से ही चना दाल महंगा होने के बाद से ही बिस्कोमान भवन से उपभोक्ताओं को 60 रुपये प्रति किलो उपलब्ध कराया जा रहा है.अब प्याज का दाम बढ़ने पर पूरे राज्य में 163 सेंटरों से सस्ते में उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही बिस्कोमान भवन के काउंटर से भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Onion Price Today