सिटी पोस्ट लाइव : एक बिहारी सब पर भारी, इस कहावत को चरितार्थ कर दिया है वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने. उनकी कंपनी ने बीते 8 साल में 3.39 लाख करोड़ रुपये का टैक्स भारत सरकार को चुकाया है.यह बिहार सरकार के सालाना बजट से 13 गुना ज्यादा है. मेटल किंग के तौर पर पहचाने जानेवाले वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है. उन्होंने कहा है कि सोचा नहीं था कि किसी दिन मैं एक साधारण आदमी राष्ट्र निर्माण से भी जुड़ सकता हूं.
अपनी पोस्ट में अग्रवाल ने लिखा है कि मैं बिहार का एक लड़का, जब पहली बार मुंबई पहुंचा तो मेरे पास एक छोटा सूटकेस था और कुछ चंद सपने. मैं अपने और अपने परिवार के लिए कुछ हासिल करना चाहता था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि किसी दिन मैं एक बहुत ही साधारण आदमी भी राष्ट्र निर्माण से जुड़ सकता हूं.इसके आगे उन्होंने लिखा कि हाल में मेरी टीम ने मुझे बताया है कि वेदांता समूह ने पिछले आठ वर्षों में टैक्स में 3.39 लाख करोड़ रुपये चुकाए हैं, जो किसी भारतीय कंपनी का सबसे बड़ा योगदान है. उन्होंने लिखा कि मुझे तसल्ली मिलती है कि ये पैसा स्कूल, अस्पताल, सड़कें और बुनियादी ढांचा बनाने के काम आया होगा.