झारखंड में आईएसआईएस के दो संदिग्ध गिरफ्तार.

फिलिस्तीन जाकर हमले की रच रहे थे साजिश, क्या झारखण्ड बनता जा रहा है ISIS आतंकियों का अड्डा?

सिटी पोस्ट लाइव : क्या झारखण्ड आईएसआईएस  आतंकियों का अड्डा बन गया है.झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीस) ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो आतंकियों को झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा से गिरफ्तार किया है. इनके नाम आरिज हसनैन और मोहम्मद नसीम  हैं. एटीएस को जानकारी मिली है कि ये दोनों इजराइल-हमास के बीच चल रही जंग में हमास को सपोर्ट करने के लिए देश छोड़ने की फिराक में थे. दोनों के आतंकी संगठन तालिबान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लोगों से संपर्क के भी सबूत मिले हैं.

गिरफ्तार आतंकियों में मोहम्मद नसीम हजारीबाग का रहने वाला है.मो. आरिज हसनैन गोड्डा जिले का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद दोनों आतंकियों को झारखंड एटीएस के मुख्यालय लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. एनआईए की ओर से जानकारी दी गई है कि नसीम की ओर आरिज हसनैन को ‘जेहाद’ और ‘क्रुफ बीथ तागूत’ पुस्तक भेजी गई. ये पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी कई आतंकी संगठनों के सदस्यों के साथ संपर्क में है. इसका लक्ष्य फिलिस्तीन जाकर फिदायीन हमला कर मस्जिद ए अल अक्सा को यहुदियों से आजाद करना है.

एटीएस के अनुसार कि गोड्डा जिले के आसनबानी इलाके में रहने वाला मोहम्मद आरिज हुसैनैन सोशल मीडिया मंचों पर नौजवानों से संपर्क करता था. उन्हें कथित रूप से अपने साथ काम करने के लिए राजी करता था.हजारीबाग के पेलावल इलाके के रहने वाले नसीम को भी गिरफ्तार किया गया है. उसके मोबाइल फोन से उसकी हुसैनैन से ‘संदिग्ध चैट’ का पता चला था.अक्टूबर के पहले हफ्ते में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन इनामी आतंकियों को गिरफ्तार किया था, उनमें दो झारखंड के रहने वाले हैं. इनमें शाहनवाज आलम एनआईए का मोस्ट वांटेड था और उस पर तीन लाख रुपए का इनाम घोषित था.

ISIS suspects