29 आईपीएस का तबादला, 15 जिलों में नए एसपी की तैनाती.

सिटी पोस्आट लाइव :लोक राज के पुलिस महानिदेश का पद संभलते ही बड़े पैमाने पर फिर आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. उपेंद्रनाथ वर्मा, डॉ गौरव मंगला, डी. अमरकेश, कार्तिकेय के शर्मा, विनय तिवारी, स्वर्ण प्रभात, अंबरीश राहुल, अभिनव धीमन समेत भारतीय पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों का गुरुवार को तबादला कर दिया गया. नए पुलिस महानिदेशक आलोक राज के आने के बाद यह सबसे बड़ा तबादला है. इस सूची के अनुसार एक साथ 15 जिलों के एसपी बदल गए हैं.

 

श्री अशोक मिश्रा पुलिस का दिशा के नालंदा को पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के पद पर भेजा गया है. श्री आनंद कुमार राय पुलिस अधीक्षक शिवहर को समावेस्टा बिहार विशेष सशस्त्र 16 के पद पर भेजा गया है. श्री स्वर्ण प्रभात को पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण मोतिहारी के पद पर भेजा गया है यह गोपालगंज के एसपी के पद पर थे . श्री विनीत कुमार जो पुलिस अधीक्षक रोहतास से उनका तबादला किया गया है पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पटना भेजा गया है. श्री शौर्य सुमन पुलिस अधीक्षक जमुई के पद पर थे उनको पुलिस अधीक्षक बेतिया भेजा गया है . श्री अंबरीश राहुल पुलिस अधीक्षक नवादा को पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद भेजा गया है.

 

श्री प्रमोद कुमार यादव पुलिस अधीक्षक भोजपुर को पुलिस अधीक्षक एसटीएफ भेजा गया है. श्री मनीष कुमार पुलिस अधीक्षक बक्सर को पुलिस अधीक्षक केंद्रीय चयन परिषद बनाया गया है .  श्रीमती नवजीत सिम्मी को पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग को वेटिंग फॉर पोस्टिंग कर दिया गया है. श्री रोशन कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को पुलिस अधीक्षक रोहतास के पद पर भेजा गया है. श्री अवधेश दीक्षित नगर पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर को पुलिस अधीक्षक गोपालगंज भेजा गया है. श्री भरत सोनी नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को पुलिस अधीक्षक नालंदा के पद पर भेजा गया है.

 

 श्री मिस्टर राज नगर पुलिस से चीचक भागलपुर को पुलिस अधीक्षक भोजपुरी भेजा गया है. श्री चंद्र प्रकाश नगर पुलिस अधीक्षक केंद्रीय को पुलिस अधीक्षक जमुई के पद पर भेजा गया है. श्री अभिनव दीवान नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी को पुलिस अधीक्षक नवादा भेजा गया है. श्री शुभम आर्य नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा को पुलिस अधीक्षक बक्सर के पद पर भेजा गया है. श्री अजय कुमार पुलिस अधीक्षक राज अपराध अभिलेख को पुलिस अधीक्षक लखीसराय के पद पर भेजा गया है. श्री बम बम चौधरी पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा को पुलिस अधीक्षकनिगरानी के पद पर भेजा गया है.

Bihar IPS Transfer