एडीजी गंगवार सहित तीन IPS अधिकारी गए छुट्टी पर.

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अचानक पुलिस अधिकारियों ने इस्तीफा देना और लम्बी छुट्टी पर जाना शुरू कर दिया है. राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर अटकलों का बाज़ार गर्म है.दरभंगा की एसपी और मुंगेर के डीआइजी शिवदीप लांडे इस्तीफा दे चुके हैं.हालांकि दोनों का  इस्तीफा अभीतक मंजूर नहीं हुआ है.अब बिहार सरकार ने अपर पुलिस महानिदेशक, (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार सहित तीन आइपीएस अधिकारी भी छुट्टी मंजूर पर जा चुके हैं. गंगवार एक नवंबर से 5 नवंबर 2024 तक सिंगापुर की निजी यात्रा पर रहेंगे. उनकी अनुपस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय को एडीजी, मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

 

बुधवार को गृह विभाग द्वारा जारी अलग-अलग निर्देश के अनुसार विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (अ) सुधीर कुमार पोरिका 18 से 31 अक्टूबर तक छुट्टी पर रहेंगे. वे निजी कारणों से हैदराबाद जाने वाले हैं.उनके छुट्टी के दिनों में विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (जी) विनीत कुमार अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. जबकि पदस्थापना की प्रतीक्षा में बैठे पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय डा. नवजोत सिमी 11 नवंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2024 तक, कुल 335 दिनों के शिशु देखभाल अवकाश पर थी. उनकी छुट्टी को विस्तारित करते हुए 11 अक्टूबर से 26 दिसंबर 2024 तक, कुल 77 दिन की मंजूरी दी गई है.

Bihar Police