पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक, किया पथराव और गोलीबारी.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में बैकर्स गैंग का आतंक बढ़ता जा रहा है.मंगलवार को बैकर्स गैंग ने एसकेपुरी थाने के उत्तरी कृष्णापुरी के सरदार पटेलपथ स्थित माई बॉयज हॉस्टल  के बाहर जमकर उत्पात मचाया.खबर के अनुसार तेजी से बाइक चलाने से मना करने पर बाइकर्स गैंग ने हॉस्टल पर  पथराव शुरू कर दिया. छह राउंड हवाई फायरिंग भी की. पथराव से हॉस्टल  के शीशे टूट गए. 12 बाइकर्स पथराव और फायरिंग कर फरार हो गये.

 

हॉस्टल के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि उनका हॉस्टल राजेश्वरी निरजंन अपार्टमेंट में है. केयरटेकर करण  के लिखित बयान पर एसकेपुरी थाने में केस दर्ज किया गया है. पथराव और फायरिंग में कोई  घायल नहीं हुआ है. थानेदार चांद परवेज ने बताया कि केयरटेकर ने पास में ही कोकिला  अपार्टमेंट के गार्ड रवींद्र कुमार के अलावा मिंटू सिंह को  नामजद किया गया है. 10 अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने नामजद गार्ड को  गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस के अनुसार तेज बाईक चलाने से जब छात्रों ने मन किया तो बाइकर्स गैंग के लोग छात्रों से उलझ गये. उनके बीच कहासुनी और तीखी नोकझोक हुई. बाइक चलाने वालों ने हॉस्टल के छात्रों को धमकी दी कि आज रात आ रहे हैं. उसके बाद 10-12 लोग कार से आए और पथराव करने के साथ फायरिंग करनी शुरू कर दी. पथराव और गोलीबारी  से स्थानीय लोग दहशत में आ गये.छात्रों का कहना था कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि बात इतनी बढ़ जायेगी.

BIKERS GANGS