सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गये हैं. गोपालगंज में अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर और RJD कार्यकर्ता राजेश यादव को गोली मार दी है. नगर थाना क्षेत्र के कौशल्या चौक के पास गोसाई टोला के पास मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. घायल प्रॉपर्टी डीलर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा प्रभुनाथ यादव के बेहद करीबी और रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर को दो गोली लगी है जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. घटना की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है.
बताया जा रहा है कि राजेश यादव आज सुबह-सुबह अपने घर के पास मॉर्निग वाक पर निकले थे. रास्ते में उनका कोई साथी मिल गया, जिसके बाद बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान घर के समीप ही बाइक सवार दो की संख्या में अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. फायरिंग के दौरान दो गोली लगी है. घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित करने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने पूछताछ के लिए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है.एसपी ने कहा कि घायल को गोरखपुर रेफर किया गया, लेकिन स्थिति खतरे से बाहर है. घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है. पुलिस की दूसरी टीम को जख्मी का बयान दर्ज करने के लिए गोरखपुर भेजा रहा है. उन्होंने कहा कि जमीन की खरीद बिक्री, पैसे का लेन-देन और व्यवसाय से सम्बंधित रंजिश के बिन्दु पर पुलिस जांच कर रही है.