स्कूल में शूटआउट, तीसरी कक्षा के छात्र ने मारी गोली.

सुपौल के बोर्डिंग स्कूल में तीसरी क्लास के स्टूडेंट ने 9 साल के छात्र को मार दी गोली.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सुपौल ज़िले में दिल दहला देनेवाली एक शूटआउट की वारदात सामने आई है. एक स्कूल में बुधवार को एक 12 साल के बच्चे ने अपने सहपाठी पर गोली चला दी. बुधवार सुबह त्रिवेणीगंज बाज़ार के एक निजी स्कूल में हमलावर बच्चा अपने पिता की पिस्तौल स्कूल बैग में छिपा कर लाया था. पहली कक्षा के इस छात्र ने उसी कक्षा में पढ़ रहे एक 12 वर्षीय छात्र मो. आशिफ के ऊपर गोली चला दी. घटना के समय स्कूल में प्रार्थना सभा से पहले की तैयारी चल रही थी। तभी आरोपी बच्चे ने अपने बैग से पिस्तौल निकाली और तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले अपने सहपाठी पर गोली चला दी.

 

गनीमत है कि गोली बच्चे के बाएं हाथ में लगी और आरपार हो गई. गोली चलते ही स्कूल में अफरातफरी मच गई और बच्चे इधर-उधर भागने लगे. घायल बच्चे को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर है.आरोपित के पिता ने आनन-फानन में प्रिंसिपल के टेबल पर रखी पिस्तौल को उठा लिया और अपने बेटे के साथ स्कूल की दीवार कूदकर फरार हो गए. लेकिन उसने अपनी बाइक स्कूल में ही छोड़ दी. आरोपी बच्चा मौके से फरार हो गया. था  हालांकि, उसकी पहचान कर ली गई है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी बच्चा स्कूल के पूर्व गार्ड का बेटा है और उसी स्कूल में पढ़ता है.

shoot out