ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के पद से हटे संजीव हंस.

सिटी पोस्ट लाइव : ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस के खिलाफ एक्शन लिया गया है. उन्हें स्थानांतरित कर सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने को कहा गया है. वहां स्थाई रूप से कहां पदस्थापित किए जाएंगे यह अभी तय नहीं हुआ है. आईएएस संजीव हंस के खिलाफ ईडी ने भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपत्ति से जुड़े कई प्रमाण हासिल किए हैं.

 

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिक को ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव व बिजली कंपनी के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पिछले माह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बिजली कंपनी के सीएमडी के पटना स्थित सरकारी आवास व देश के अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.विधान सभा में भी विपक्ष ने संजीव हंस को बचाने का आरोप सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाते हुए जमकर हंगामा किया था.

IAS Sanjeev Hans