पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की हत्या.

 

सिटी पोस्ट लाइव : बेलगाम और बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर से पटना पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. पटनासिटी के आलमगंज थानाक्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में  मॉर्निंग वॉक पर निकले एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.आनन फानन में बुजुर्ग को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक की पहचान बजरंग पुरी मोहल्ला निवासी राजीव रतन गुप्ता के रूप में की गई है जो शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी थे…

हर रोज की भांति राजीव रतन गुप्ता मॉर्निंग वॉक को लेकर अपने घर से निकले थे. इसी दौरान घर से थोड़ी दूर पर पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें एक के बाद एक कर चार गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. मृतक के परिजन शशि कुमार ने बताया कि राजीव रतन प्रसाद अपनी पत्नी के साथ बजरंग पुरी स्थित अपने घर में रहते थे.

पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. आलमगंज थाने के अपर थानाध्यक्ष कुंज कुमार ने अपराधियों द्वारा चार गोली मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर आसपास के इलाको में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है.

patna shoot out