जेलों में बंद कैदी ऑनलाइन करेगें परिजनों से मुलाक़ात.

बंदियों से परिजनों को ऑनलाइन मिलने की सुविधा दे रही नीतीश सरकार, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की जेलों में बंद कैदियों के लिए अच्छी खबर है.  अब राज्य सरकार ने बंदियों के परिजन को मिलाने के लिए डिजिटल मीडिया का सहारा लेने का फैसला किया है.अब कैदियों के  परिजन घर बैठे ही अब जेल में बंद बंदी से बातचीत कर सकेंगे. इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन मुलाकात की व्यवस्था की है.जेल में बंदियों के उनके परिजन अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के माध्यम से घर बैठे ही मुलाकात कर सकेंगे . इसे लेकर कारा और सुधार सेवाएं निरीक्षणालय गृह विभाग(कारा) बिहार सरकार के महानिरीक्षक शीषर्थ कपिल अशोक ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.

 यह सुविधा बंदियों के चिकित्सक/अधिवक्ता के लिए भी मुहैया करायी गयी है. ई मुलाकात सिस्टम की सुविधा का उपयोग करने हेतु इच्छुक व्यक्ति को सर्वप्रथम नेशनल प्रिर्जन्स इन्फॉर्मेशन पोर्टल(ई प्रिजन) के वेब पोर्टल https://eprisons.nic.in/public/myvisitRegistration पर निबंधन कराना अनिवार्य है.निबंधन हेतु इच्छुक व्यक्ति को अपना नाम, पिता का नाम, पता, उम्र, लिंग, बंदी के साथ संबंध, पहचान पत्र का ब्योरा, ई-मेल का पता एवं मोबाइल नंबर इत्यादि देना आवश्यक है. इच्छुक व्यक्तियों द्वारा कारा का नाम (जिस कारा में बंदी संसीमित है), ई मुलाकात करने की तिथि, बंदी का नाम, बंदी के पिता का नाम, बंदी की उम्र का उल्लेख करना आवश्यक है. सुविधा के शर्तों के मुताबिक इच्छुक व्यक्ति द्वारा प्रेषित मुलाकात संबंधी सूचना के सत्यापन के बाद संबंधित काराधीक्षक द्वारा मुलाकात करने की अनुमति प्रदान की जायेगी.

सत्यापन में सब कुछ ठीक पाया जाएगा  और जेल अधीक्षक संतुष्ट होंगे, तो उनके स्तर से इच्छुक व्यक्ति के मोबाइल नंबर तथा ई मेल के पता पर मुलाकात का दिन और समय प्रेषित किया जाता जायेगा. फिर बंदी से online मुलाकात संभव होगी. कारा महानिरीक्षक ने कहा है कि इस व्यवस्था का उपयोग कर काराओं में सीमित बंदी के परिजन, उनके चिकित्सक तथा अधिवक्ता आसानी से ई-मुलाकात कर सकते हैं. यह सुविधा प्रति बंदी सप्ताह में अधिकतम एक दिन के लिए उपलब्ध है.

bihar jails