चालान से मालामाल पटना पुलिस, एक दिन में 10 लाख जुर्माना.

सिटी पोस्ट लाइव : पटना स्कूटर, बाईक  और चार पहिया वहां चलाने वाले सावधान हो जाएँ.कब आपकी गाडी का चालान कट गया  आपको पता भी नहीं चलेगा. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पटना में हर जगह कैमरे की नजर है. स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित आईसीसीसी के कैमरों से ऐसे लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है.सिर्फ 27 जून को लगभग 10 लाख रुपए का चालान काटा गया है. इसमें कुल 981 लोगों को जुर्माना लगाया गया है.

 

नो हेलमेट, रॉन्ग वे, ट्रिपल राइडिंग, रेड लाइट क्रासिंग और हाई स्पीड को मिलाकर कुल 6044 व्यक्ति को चिन्हित किया गया है, जिसमें से कुल 981 चालान को पुलिस द्वारा वेरिफाई किया गया है.ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले  हाई रिजोल्यूशन वाले कैमरे की नजर से बाख नहीं पा रहे.इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से इंटीग्रेट किए गए कैमरे के द्वारा कमांड सेंटर में बैठे ट्रैफिक पुलिस कर्मी पूरे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था पर पैनी नज़र बनाए हुए हैं.हर दिन ऑटोमेटिक चालान की जानकारी वाहन के मालिक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा मिल रही है. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया जाता है जहां नियमों को तोड़ते हुए तस्वीर भी शामिल दी जाती है.

 

पटना के  जे पी गोलंबर, डाकबंगला, बाकरगंज तिराहा, बुद्धा कॉलोनी, इनकम टैक्स, एक्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, डी सी एंट्री, सभ्यता द्वार, एलसीटी घाट, पी एच सी मखदुमपुर, अटलपथ गोलंबर और अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर ये कैमरे लगे हैं, जिससे निगरानी की जा रही है और चालान काटा जा रहा है.रेड लाइट क्रासिंग- 5000,हाई स्पीड- 2000,नो हेलमेट- 1000,रॉन्ग वे- 5000,ट्रिपल राइडिंग वालों का  1000 रूपये का चालान कट रहा है.

TRAFFIC RULE