पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी से हडकंप.

यात्रियों में मचा हड़कंप, RPF जवानों ने ली कोने-कोने की तलाशी, नहीं मिला कोई बम.

 

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जंक्शन पर शुक्रवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब अधिकारियों को बम होने की सूचना मिली.राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बम निरोधक दस्ता के साथ कोने-कोने की तलाशी ली. रात तक कहीं किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला. एक टीम सूचना देने वाले की पहचान करने में जुट गई. जिस मोबाइल नंबर से कॉल आई वह आंध्र प्रदेश का बताया जा रहा है. इसका उपयोग बिट्टू यादव नाम का व्यक्ति कर रहा है. जिसकी अंतिम लोकेशन दीघा में बिस्कुट फैक्ट्री के नजदीक मिली थी. पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.।

 

शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे डिप्टी एसएस (व्यावसायिक) के मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि पटना जंक्शन पर लाल रंग के बैग में बम है. इसके बाद सूचक ने मोबाइल बंद कर लिया.सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता ने पूरे परिसर को घेर लिया और एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से यात्रियों के सामान की जांच शुरू कर दी गई. इसके अलावा, डीएसएमडी (डीप सर्च मेटल डिटेक्टर) से परिसर का परीक्षण किया गया.स्वान दस्ता ने भी प्लेटफार्म, पार्किंग एरिया और पार्सल रूम की निरीक्षण किया. लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

Patna Junction Bomb Threat