100 से ज्यादा ट्रांसजेडरों ने 3 साल में किया सुसाइड.

 

सिटी पोस्ट लाइव : प्रेम में धोखा खानेवाले सैकड़ों ट्रांसजेडर आत्महत्या कर चुके हैं. प्रेम जाल में ट्रांसजेंडरों को फंसकर उन्हें धोखा दिये जाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.प्यार में धोखा खानेवाले ऐसे ट्रांसजेंडर अपना  आर्थिक, शारीरिक और मानसिक शोषण के बाद  अपनी जीवनलीला समाप्त करने लगे हैं. जमुई में 18 साल की एक ट्रांसजेंडर नर्तकी ने हाल ही में आत्महत्या कर ली. उसके माता-पिता का आरोप है कि प्रेमी ने सारे पैसे और गहने हड़प लिए और शादी से भी इनकार कर दिया था. धोखेबाज प्रेमी ने दूसरी लड़की से शादी भी रचा ली.

 

पिछले तीन वर्षों में 100 से अधिक ट्रांसजेंडरों ने प्रेम के भ्रमजाल में फंसकर आत्महत्या कर ली है. सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने से तो इनकार कर दिया है, पर ट्रांसजेंडर की सामान्य व्यक्ति से शादी को मान्यता है. कोरोना काल के बाद प्रेम में धोखा खाकर आत्महत्या करने वाले ट्रांसजेंडरों की संख्या दोगुनी हो गई है. सिर्फ बिहार में ही ऐसे ट्रांसजेंडरों की संख्या 100 से अधिक है.गौरतलब है कि  शादी के लिए ट्रांसजेंडर लिंग परिवर्तन जैसी कष्टदायी ऑपरेशन से गुजरती है. इसके बाद भी उन्हें सच्चा साथी नहीं मिल पाता है. यही नहीं, कई लोग तो उनकी शारीरिक और मानसिक कमजोरी का फायदा उठाते हुए प्यार के नाम पर धोखा तक देते हैं. इसके बाद भी ट्रांसजेंडर को कोई जीवनसाथी नहीं मिल पाता. टूट-हार कर इनमें से कई आत्महत्या कर लेते हैं.

transgender