सिटी पोस्ट लाइव : तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का झूठा वीडियो प्रसारित करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.उनके खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और एक धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में यह प्राथमिकी दर्ज की है.
मनीष के खिलाफ ईओयू की ओर से दर्ज यह चौथा मामला है. तमिलनाडु में भी मनीष के खिलाफ करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.बिहार पुलिस के मुताबिक, गुजरात के अहमदाबाद के आनंद नगर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता निशांत वर्मा ने मनीष के खिलाफ कार्रवाई के लिए ईओयू में मामला दर्ज कराया था. निशांत ने ईओयू को एक पेन ड्राइव भी दिया, जिसमें विवादित वीडियो के अंश थे.
वीडियो में मनीष कश्यप, रवि पुरी और अमित सिंह आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं. ईओयू ने 3 अप्रैल को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को जांच की जिम्मेदारी दी है.तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले का झूठा वीडियो शेयर करने मामले में आरोपी मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की कस्टडी में है. पिछले सप्ताह तमिलनाडु पुलिस की टीम कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर उसे अपने साथ ले गई थी. वहां मदुरई कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है.