सिटी पोस्ट लाइव : बक्सर पुलिस पटना- बक्सर एनएच 922 के किनारे स्थित सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान पर छापा मारकर एक अवैध गन फैक्ट्री का उद्द्भेदन किया है.यहाँ पर अवैध रूप से व्यापक पैमाने पर पिस्तौल का निर्माण किया जा रहा था. डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में नया भोजपुर थाना और जिला आसूचना इकाई (डीआइयू) टीम के सहयोग से तत्काल छापामारी कर हथियार बनाने वाले चार कारीगर सहित कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.बक्सर पुलिस की ये बड़ी सफलता मानी जा रही है.इस छापेमारी की निगरानी खुद जिले के पुलिस कप्तान कर रहे थे.
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब 1:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि करीब 36 अर्धनिर्मित पिस्टल और इसे बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं. पुलिस ने वहां से 36 पीस पिस्टल टाइगर प्लेट, 35 पीस कार्क राड, 33 पीस बैरल, 20 पीस बट, तीन ड्रिल मशीन, एक -एक ग्रेंडर और लेथ मशीन के साथ तीन मोबाइल बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों में सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, सीतामढ़ी जिले के सुपी थाना अंतर्गत बोक्ता बरही निवासी पिंटू शाह, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना अंतर्गत हजरतगंज बारा निवासी मोहम्मद आजाद, मोहम्मद मोनू मोहम्मद अब्दुल्ला, मोहम्मद राजू और मुंगेर जिले के ही पूरब सराय फारिग थाना अंतर्गत मिन्नत नगर निवासी मोहम्मद इबरान शामिल हैं.