IAS संजीव हंस और पूर्व RJD MLA गुलाब यादव गिरफ्तार.

सिटी पोस्ट लाइव : आईएएस संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव को ईडी ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल सिटी पोस्ट लाइव : आईएएस संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव दोनों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कारवाई शुक्रवार को कर दी.बिहार-कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व राजद विधायक गुलाब यादव को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेंज दिया. संजीव हंस को पटना स्थित उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया. गुलाब यादव को एजेंसी ने दिल्ली से उनके एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है.

ईडी ने शुक्रवार की सुबह ही दोनों के ठिकानों पर रेड की थी. खबर के अनुसार संजीव हंस को उनके उर्जा स्टेडियम के निकट वाले आवास और दिल्ली के तीन ठिकानों पर ईडी ने शुक्रवार को छापा भी मारा था. पूर्व विधायक गुलाब यादव को दिल्ली स्थित एक रिसार्ट से गिरफ्तार किया गया. देर शाम ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. बाद में इडी के विशेष में कोर्ट में पेश किया गया और देर शाम बेऊर जेल भेज दिया गया.इससे पहले, शुक्रवार को ईडी की टीम ने संजीव हंस और उनके करीबियों के ठिकानों पर पटना और दिल्ली में एक साथ छापेमारी की. ईडी की कार्रवाई पटना में दो स्थानों पर जबकि दिल्ली में तीन स्थानों पर यह छापामारी देर शाम तक चली.

आईएएस अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने जुलाई महीने में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज कर उनके पटना झंझारपुर दरभंगा पुणे मुंबई के ठिकानों समेत कुल 21 स्थान पर एक साथ छापा मारा था. ईडी की पहल पर बिहार की विशेष निगरानी इकाई ने भी हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. विशेष निगरानी की कार्रवाई के आधार पर ईडी ने कुछ दिन पहले ही आइएएस हंस व पूर्व विधायक गुलाब यादव, हंस की पत्नी समेत अन्य के खिलाफ नए सिरे से मनी लॉन्ड्रिंग का नया मामला दर्ज किया था.

जानकारी के अनुसार नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने आज एक बार फिर कार्रवाई को अंजाम दिया है.दिन भर चली छापेमारी के बाद गुलाब व हंस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.ईडी के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार को को गई छापेमारी के दौरान संजीव हंस के कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत हाथ लगे हैं.बहुत जल्द ईडी उनके ऊपर शिकंजा कसनेवाली है.

Money Laundering Case