सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं.कानून और पुलिस का डर उनें बिलकुल नहीं है बांका जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) और दुष्कर्म (Rape) की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है.इस गैंगरेप की वारदात को अंजाम देनेवाले पहचाने जा चुके हैं.पहली घटना बांका जिले के बंधुआ करावा ओपी के मेनका पहाड़ी गांव की है, और दूसरी घटना बांका जिले के ही आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के खावा गांव की है.बलात्कारी सुनील यादव और मंगरा यादव की पहचान हो चुकी है.
सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक, नाबालिग को जबरदस्ती घर से उठाकर, बहियार में ले गए, जहां सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. यह घटना एक सप्ताह पूर्व की है लेकिन पीड़ित परिवार पुलिस से शिकायत करने से बच रहा था, लेकिन फिर युवती ने हिम्मत कर अपनी मां के साथ बंधुआ कुरावा थाना में मामला दर्ज करा दिया है, उसके बाद से दोनों युवक घर से फरार बताए जा रहे है.