गया में 6 साल की बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  गया जिला के आमस शेरघाटी सीमा से एक 6 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. मोरहर नदी में सोमवार की रात लगभग 6 वर्ष की बच्ची की लाश मिली है. सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर दी गई है. आमस शेरघाटी पुलिस के एएसपी डॉक्टर के रामदास के अनुसार  नदी से शव बरामद किया गया है.पीड़ित के परिजनों के अनुसार  रात 10 बजे गांव के दो युवकों ने सोए अवस्था में बच्ची को उठाकर पास में रहे नदी के किनारे मोरहर नदी पुल पार आमस थाना क्षेत्र के चिताप खुर्द गांव सीमा में लाया और बारी बारी से दुष्कर्म किया.

 

दोनों आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस तत्काल पहुंच कर मामले की छानबीन करते हुए संबंधीत दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.उनके निशानदेही पर नाबालिग लड़की का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेज दिया गया है.घटना स्थल पर शेरघाटी एएसपी डॉक्टर के रामदास खुद मामले की जांच कर रहे हैं. जांच कर रही है.नदी से नग्न अवस्था में शव बरामद किया गया है.पीड़िता की मां एवं स्वजन ने बताया कि संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि ग्रामिणो द्वारा खोजबीन का शोरगुल सुनकर कारित क्षेत्र तक पहुंचने का आभास होते ही दुष्कर्मी लड़की की हत्या कर नदी के झाड़ी के पास पानी में डालकर कर छोड़ दिया. आखिरकार ग्रामीण खोजते खोजते पहुंच गए जहां लड़की को नग्न अवस्था में मृत फेंका गया था. फिर पुलिस को सूचना दी गई.

TAGGED:
Share This Article