राजधानी में कारोबारी के घर में घुसकर 21 साल की बेटी को उठाया.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.दिन दहाड़े पुलिसवालों को गोली मार रहे हैं.अब राजधानी पटना में अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.पटना के  गर्दनीबाग इलाके के  एक कारोबारी  के घर में घुसकर अपराधियों ने बंदूक की नोक पर उसकी बेटी को अगवा कर लिया है.खबर के अनुसार  घर के गेट के पास मोबाइल पर बात कर रही लड़की को अपराधी इनोवा  से लेकर फरार हो गये.कारोबारी के अनुसार पडोसी  चंदन और मृत्युंजय ने इस  अपहरण को अंजाम दिया है.

 

युवती 21 साल की है और पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है.लड़की  रात 11.30 बजे मोबाइल  से बात कर रही थी. किसी ने गेट खटखटाया.उसने दरवाजा खोला तो गेट पर  शिवपुरी के रहने वाले चंदन और मृत्युंजय खड़े थे.दोनों ने बंदूक की नोक पर उसे उठा लिया.उसके चिल्लाने पर जब तक घर वाले गेट तक पहुंचते अपहर्ता फरार हो चुके थे. घटना के बाद जब व्यापारी दोनों अपहर्ताओं के घर गये तो  उनके परिवार वालों ने कहा कि बेटी को  सुरक्षित पहुंचवा देंगे. थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है.दोनों अपराधियों की खोज जारी है.

Share This Article