IAS और EX MLA के ठिकानों पर ईडी का छापा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के आवास पर मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक साथ छापा मारा. जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव के झंझारपुर, पुणे जबकि आईएएस और प्रदेश के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय पर ईडी की टीम ने एक साथ धावा बोला.एस हंस से छापेमारी की पुष्टि के लिए फोन भी किया गया परंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हंस और गुलाब यादव पर ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में की गई है.ईडी की टीम मंगलवार की सुबह ईडी की टीम ने गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और अपनी जांच-पड़ताल शुरू की. हालांकि, इस दौरान आवास पर घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.केयर टेकर की उपस्थिति में ईडी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. दूसरी ओर आईएएस हंस के पटना स्थिति आवास, कार्यालय पर जांच टीम जांच कर रही है.सूत्रों के अनुसार पटना, मधुबनी और पुणे मिलाकर कुल दर्जन भर स्थानों पर ईडी की टीम ने एक साथ अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है.गौरतलब है कि ये दोनों लोग एक महिला अधिवक्ता के साथ बलात्कार के मामले में भी फंसे हैं.

Share This Article