मोतिहारी पुलिस लाइन के DSP ने महिला सिपाही को पीटा.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी जिले में बिहार पुलिस के एक डीएसपी  की एक बड़ी करतूत सामने आई है. लाइन डीएसपी ने पुलिस लाइन में रह रही महिला सिपाही की पिटाई कर दी है. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला सिपाही के अनुसार वह अपने बंद वेतन को लेकर आग्रह करने गई तो डीएसपी ने उसके साथ मारपीट कर दी. महिला सिपाही के सिर और आंख पर जख्म के निशान हैं.  2018 बैच की महिला सिपाही पूनम कुमारी को 2022 में कल्याणपुर थाना से सस्पेंड कर दिया गया था. आरोप था कि वह ड्यूटी ठीक से नहीं करती है, जिसके बाद से सिपाही का वेतन बंद है.

महिला सिपाही का कहना है कि कल उसे पुलिस लाइन बुलाया गया और वेतन के मुद्दे पर कुछ बात विवाद हुआ जिसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई. ये पूरी घटना पुलिस लाइन के सीसीटीवी में कैद होने का दावा महिला सिपाही ने किया है.महिला ने अपनी आपबीती सुनाते हुए मोतिहारीं पुलिस महकमे पर कई तरह के संगीन आरोप लगा रही है. लेकिन, इसकी सत्यता की जांच होने के बाद ही सबकुछ साफ हो सकेगा.  मोतिहारी एसपी के अनुसार  महिला सिपाही का सारा आरोप निराधार है और इस मामले में नगर थाना में सनहा भी दर्ज कराया गया है.

Bihar Police