नीलेश मुखिया हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च.

सिटी पोस्ट लाइव : नीलेश मुखिया हत्याकांड के खिलाफ शुक्रवार की शाम कैंडल मार्च निकाला गया.इस कैंडल मार्च में निलेश मुखिया की  पत्नी सुचित्रा देवी के साथ सकड़ों समर्थक शामिल हुए.इस मार्च में दीघा के बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे. समर्थकों के हाथों में तख्ती थी, जिसपर लिखा हुआ था. वी वांट जस्टिस. पप्पू, धपू, और गोरख को गिरफ्तार करो. नीलेश के समर्थकों और पत्नी की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो. कैंडल मार्च पार्षद कार्यालय से शुरू होकर कुर्जी मोड़, कुर्जी पुल, बालू पर, टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए पॉलीटेक्निक मोड़ तक पहुंचा.

 

31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास नीलेश मुखिया की कार को ओवरटेक कर बाइक सवार पांच अपराधियों ने उन्हें गोली मारी थी. पार्षद पति को सात गोलियां लगी थीं. गर्दन में चार, पैर में एक और एक गोली जबड़े में लगी थी. पटना में दिनदहाड़े अपराधियों के गोली मारने से घायल निगम पार्षद सुचित्रा के कारोबारी पति और पूर्व मुखिया नीलेश यादव 23 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गए थे. नीलेश मुखिया की दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. नामजद आरोपियों के घर सेरेंडर के लिए पोस्टर चस्पा किया है.

NILESH MUKHIYA