सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए बिहार के एक बैंक में अकाउंट में पाकिस्तान से 70 लाख रुपए की फंडिंग किये जाने का खुलासा हुआ है., उस बैंक अकाउंट को बिहार के पश्चिमी चंपारण के शिकारपुर के रहने वाले इजहारुल हुसैन ऑपरेट कर रहा था. उक्त बैंक अकाउंट पर इजहारुल का मोबाइल नंबर भी मिला है.
जब एटीएस के साथ शिकार पुलिस ने छापेमारी की तो रुपौलिया के अपने घर पर वह नशे की हाल में मिला. इसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत उसे बेतिया जेल भेजा गया है.पूछताछ के बाद एटीएस की टीम तो लौट गई लेकिन इजहारूल को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है. बताया जाता है की गाजियाबाद के जिस रियाजुद्दीन के खाते में 70 लाख रुपए आए है, ATS ने उसको सोमवार को हिरासत लिया है.
पूछताछ में पता चला है कि रियाजुद्दीन परिवारिक विवाद के बाद पिछले एक साल से हापुड़ जिले के कस्बा पिलखुवा में रहकर मशीन का काम कर रहा था. इससे पहले वो दिल्ली की खराद फैक्ट्री में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात पश्चिम चंपारण के इजहारूल से हुई थी.उसी ने रियाजउद्दीन का बैंक खाता खुलवाया था. इसके बदले रियाजुद्दीन को हर महीने 10 हजार रुपए मिले थे. हालांकि खाता ऑपरेट खुद इजहारूल कर रहा था. हालांकि एटीएस की टीम NIA के साथ मिलकर संदिग्ध लोगों की कुंडली खंगाल रही है.