55 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश.

बिहार पुलिस और CSF का संयुक्त ऑपरेशन जारी, मिली बड़ी सफलता, नक्सली शाजिश नाकाम.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  नक्सलियों के विरुद्ध बिहार पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को बताया कि पिछले तीन दिनों में वांछित नक्सलियों की गिरफ्तारी तो हुई ही है, बड़ी संख्या में हथिया व कारतूस भी पकड़े गए हैं.औरंगाबाद में लैंड माइंस बिछाकर विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश भी किया गया है. इस साल अब तक 55 नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन जारी रहेगा.

एक दिन पूर्व औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र के गीजनिया बथाना पहाड़ी इलाके में नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसमें 29 केन बम और 60 मीटर कोडेक्स तार बरामद कर नष्ट किया गया.चार दिन पूर्व गया से बिहार पुलिस ने 100 से अधिक कांडों में शामिल अंतरराज्यीय हार्डकोर नक्सली जोनल कमांडर अरविंद भुइया उर्फ मुखिया को गिरफ्तार किया.उसकी निशानदेही पर सहयोगी वीरेंद्र भारती को पहाड़ी क्षेत्र से पकड़ा गया. इसके अगले ही दिन गया के मोहनपुर थाना में सर्च ऑपरेशन चलाकर एक देसी कार्रबाइन, दो देसी कट्टा और 16 गोलियां बरामद की गईं.

ANTI NAXAL OPERATION