11 IPS अधिकारी बने डीआईजी, लांडे-गरिमा बने आईजी.

 

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के  11  आईपीएस अधिकारी अब  डीआईजी बन गये हैं. नीतीश सरकार ने पटना एसएसपी राजीव मिश्रा समेत राज्य के कुल 11 पुलिस अधिकारियों को प्रमोट कर डीआइजी बना दिया है.जिन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है उनमें मीनू कुमारी, राजीव मिश्रा, दीपक वर्णवाल, नीलेश कुमार, मृत्युंजय चौधरी, तौहीद परवेज, अभय लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता और प्रमोद कुमार मंडल के नाम शामिल हैं. इन सभी को डीआईजी बनाया गया है.

शिवदीप लांडे और गरिमा मलिक को  डीआईजी से आईजी बनाया गया है. एस प्रेमलथा का भी आईजी में प्रमोशन हुआ है.बिहार पुलिस सेवा के नौ अधिकारियों आलोक, हरिशंकर कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, अजय कुमार, महेंद्र कुमार बसन्त्री, बमबम चौधरी, मदन कुमार आनंद और अशोक कुमार चौधरी को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में प्रोन्नति दी गई है. इन सभी को बिहार कैडर प्रदान किया गया है.

IPS promotion