अब न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में लगेगा कोरोना का टीका.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है.अगर आपके बच्चे 12 से 14 साल के बीच हैं तो आप उन्हें न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में कोरोना का टिका लगवा सकते हैं.जो लोग दो डोज ले चुके हैं वो बूस्टर डोज ले सकते हैं. पहले यह व्यवस्था गर्दनीबाग अस्पताल में की गई थी. सोमवार से उसे न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक टीका लिया जा सकता है.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सह स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी जिला अस्पतालों में टीका उपलब्ध करा दिया गया है. सोमवार को तीन जिलों पटना, सारण और सहरसा में टीकाकरण शुरू हो गया है.ईन तीन जिलों में सोमवार को 66 लोगों ने टीका लिया है. जिला डिस्ट्रिक्ट इम्युनाइजेशन अफसर डॉ. एसपी विनायक ने बताया कि अमूमन यह टीका 12 से 14 साल के किशोरों को दिया जाता है. जो लोग कोविशिल्ड और कोवैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं, वे इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर ले सकते हैं.

सोमवार को राज्य में 87 और पटना में 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना के बाद सबसे अधिक 35 मुंगेर में 13 और भागलपुर में 11 मरीज मिले हैं.इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 546 और पटना में 282 हो गई है. रविवार को राज्य में 137 और पटना में 69 मरीज मिले थे. पटना के जिन इलाकों में मरीज मिले हैं, उनमें रूकनपुरा, मुसल्हपुर, त्रिलोकचक, लोहियानगर, गोला रोड, एसके पुरी, कंकड़बाग, पीएमसीएच, बख्तियारपुर आदि शामिल हैं.

TAGGED:
Share This Article