पटना में एम्स में इलाजरत कोरोना पॉजिटिव की मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के एम्स अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव एक महिला मरीज की मौत हो गई है. 55 साल की मृतक महिला सियापति देबी चंपारण जिला की रहने वाली है.पटना एम्स कोविड के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार के अनुसार 4 मई को शाम 5:45 बजे कोविड की महिला मरीज की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में मरने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या एक है जबकि एक नया मरीज एडमिट हुआ है, 3 मरीजों को पटना एम्स में ठीक कर उन्हें डिस्चार्ज भी किया गया है. फिलहाल पटना एम्स में कोरोना 10 मरीज एडमिट हैं जिनका इलाज पटना एम्स में किया जा रहा है.

 

AIIMS पटना के नोडल पदाधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना अभी भी समाप्त नहीं हुआ है. इधर कुछ दिनों से देखा जा रहा है कोरोना पॉजिटिव के मरीज लगातार पटना एम्स में एडमिट हो रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेरिएंट में कोरोना पॉजिटिव मरीज कम प्रभावित भले ही हो रहे हैं लेकिन जो प्रभावित हो रहे हैं उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ रहा है. पिछले एक महीने की बात की जाए तो पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है.

TAGGED:
Share This Article