रील्स बनाकर कर सकते हैं कमाई, बिहार सरकार करेगी सम्मानित.

 

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप सोशल मीडिया पर  रील्स बनाने के शौक़ीन हैं तो यह आपकी कमाई का जरिया बन सकता है.  अब रील्स बनाने पर पैसे भी कमा सकते हैं और सरकार से सम्मान भी प्राप्त कर सकते हैं. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के विभाग पर्यटन विभाग ने नई योजना पर काम शुरू किया है.बिहार के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और ग्रामीण स्तर पर दूर दराज स्थान पर पर्यटन को दुनिया तक बेहतर तस्वीर पहुंचाने के लिए पर्यटन विभाग कई योजनाओं पर काम कर रही है.

जो बिहार के पर्यटक स्थलों को अपने रील्स के जरिए बढ़ावा देते हैं और बिहार पर्यटन को दुनिया तक पहुंचाने में मदद करते हैं तो ऐसे लोगों को सरकार सम्मानित करेगी. वैसे लोगों को पुरस्कार भी दिया जायेगा. तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में कई ऐसे स्थल हैं जो अभी तक दुनिया की नजरों से दूर हैं और लोग इनके बारे में नहीं जानते. जरूरत है ऐसे पर्यटक स्थलों को दुनिया की नजरों तक पहुंचाने की ताकि पर्यटक यहां तक पहुंच सकें.

बिहार में पर्यटक के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं. इसी के तहत रील्स बनाने वालो को पर्यटन क्षेत्र में काम करने की अपील की गई है.  बिहार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया था, जिसमें देश के हर कोने से लोगों ने भाग लिया. वैसे लोग जिसने पर्यटन के क्षेत्र में फोटोग्राफी के जरिए बेहतर प्रदर्शन किया उन्हें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्मानित करते हुए पुरस्कृत भी किया. आने वाले सालों मे भी ऐसे प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

bihar TOURISM