मनीष कश्यप लड़ेगें चुनाव या करेगें BJP के लिए बैटिंग.

सिटी पोस्ट लाइव : जेल से बाहर निकलने के बाद यू-टूबर  मनीष कश्यप काफी सक्रीय हैं.इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की मनीष कश्यप से मुलाक़ात को लेकर अटकलों का बाज़ार गरम हो गया है.मनोज तिवारी शुक्रवार को मनीष कश्यप (manish kashyap) के घर पहुंचे थे और उनके परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों मीडिया से मुखातिब हुए और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला. मनोज तिवारी ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी जी के साथी हैं, हम मनीष कश्यप के घर आए हैं तो ऐसा थोड़ी है कि उनको पता नहीं होगा. मोदी जी को पता है कि आज मैं मनीष के घर जा रहा हूं. वह मनीष कश्यप को लेकर काफी अवेयर हैं.

मनोज तिवारी ने कहा कि किसी की बोलने की आजादी पर हमला होगा या उसे जेल भेजा जाएगा तो हमलोग आवाज उठाएंगे. इस लड़ाई में मनीष कश्यप (manish kashyap) अकेले नहीं हैं. मीडिया ने जब मनोज तिवारी से पूछा कि आपलोग मनीष का साथ देंगे. इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि जब यहां तक आए हैं तो साथ जरूर देंगे. फिर पत्रकार ने पूछा कि मनोज तिवारी साथ है या पार्टी साथ है? इसपर मनोज तिवारी ने कहा कि बस यह जान लीजिए कि मनीष कश्यप अब अकेले नहीं हैं.

मनीष कश्यप (manish kashyap) से जुड़े सियासी सवाल पर सांसद मनोज तिवारी जवाब देने से बचते नजर आये. लेकिन मनीष कश्यप जिस तरह से अब फ्रंट से आकर खेल रहे हैं, उससे साफ लग रहा है कि वह बीजेपी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. मनीष कश्यप ने कहा कि मैं एक पत्रकार हूं और युट्यूब पर 5000 वीडियो मैंने बनाए हैं. इस दौरान मैंने भाजपा की भी आलोचना कि लेकिन इन्होंने मेरे घर की कुर्की जब्ति नहीं करवाई. इन लोगों ने मुझे दबाने की कोशिश नहीं की. किन लोगों ने करवाई ये आपलोगों को पता है. ये वे लोग हैं जो कि बिहार में जंगलराज को और बढ़ाना देना चाहते हैं. हमलोग जंगलराज को खत्म करना चाहते हैं.मनीष कश्यप ने कहा कि मेरा क्या अपराध था. मेरा इतना बड़ा अपराध था कि मेरे घर की कुर्की हो जाए.

manish kashyap