नीतीश कुमार की वाराणसी रैली क्यों हुई स्थगित?

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वाराणसी में 24 दिसंबर को होने वाली रैली  स्थगित हो गई है. यूपी के JDU  प्रभारी ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शनिवार को कहा कि यूपी की योगी आदित्य नाथ की सरकार के दबाव में हमें कॉलेज प्रशासन ने जनसभा के लिए जगह उपलब्ध नहीं करायी.श्रवण कुमार ने प्रेस से बातचीत के क्रम में कहा कि रोहनिया इंटर कॉलेज प्रशासन से जब हमने नीतीश कुमार की रैली के लिए जगह मांगी तो उन्होंने हमे सहमति दे दी थी. पांच दिनों तक सब कुछ ठीक था पर छठे दिन कॉलेज प्रशासन ने हमें कहा कि हम जनसभा के लिए जगह नहीं दे सकते हैं.

श्रवन कुमार के अनुसार कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि अगर उसने  रैली के लिए जगह दिया तो कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी जाएगी.कॉलेज पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी जा रही है. ऐसे में वह नीतीश कुमार की जनसभा के लिए जगह नहीं दे सकते.श्रवण कुमार ने कहा कि कालेज प्रशासन से मिली सूचना के बारे में जब उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपडेट किया तो यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए.बीजेपी  यूपी में नीतीश कुमार की सभा नहीं होने देना चाहती.

nitish rally