बिहार के चार शहरों में कब शुरू होगा मेट्रो का काम?

सिटी पोस्ट लाइव बिहार सरकार ने राज्य के चार शहरों मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया में मेट्रो रेल चलाने का फैसला लिया है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इन शहरों में मेट्रो रेल की संभाव्यता का अध्ययन (फिजिबिलिटी स्टडी) कर रही भारत सरकार की एजेंसी राइट्स से नवंबर तक कॉम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) और वैकल्पिक विश्लेषण रिपोर्ट (एएआर) तलब की है. राइट्स से मिले रिपोर्ट के आधार पर जनवरी 2025 तक यानि दो महीने में डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. जब केंद्र सरकार से डीपीआर को मंजूरी मिल जाएगी. उसके बाद परियोजना के लिए राशि का निर्धारण कर विधानसभा चुनाव से पहले चारों शहरों में मेट्रो रेल का काम शुरू करने की योजना बनाई गई है.

 

भारत सरकार द्वारा परियोजना की स्वीकृति के लिए तैयार की जाने वाली डीपीआर में लागत अनुमान, वित्तीय, डिजाइन, संस्थागत व्यवस्था, सर्वोत्तम अनुशंसित एमआरटीएस मोड की योजना और क्रियान्वयन योजना शामिल होगी. इसके बाद तीनों रिपोर्ट डीपीआर, एएआर और सीएमपी को स्वीकृति के लिए नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय को भेजा जाएगा. भेजे गए रिपोर्ट के आधार पर केंद्र यह तय करेगा कि क्या विशेष परियोजना शहर के लिए उपयुक्त है और इसकी वित्तीय व्यवहार्यता क्या है? वित्तीय रूप से व्यवहार्य पाए जाने पर सीएमपी, एएआर और डीपीआर को ध्यान में रखते हुए फंडिंग मॉडल तय किया जाएगा. केंद्र से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू करने का प्रयास किया जाएगा.

Bihar Metro Projects