BJP सांसद और अधिकारी के बीच तू-तू मैं-मैं.

छठ घाट की हालत देख हुए आगबबूला; सुना दिया ये फरमान

सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार से नहाय खाय के अनुष्ठान के साथ  छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. छठ घाटों को सुसज्जित करने की भी तैयारी अपने अंतिम चरण में है. शुक्रवार को राजधानी में दानापुर के घाटों का निरीक्षण करने निकले भाजपा सांसद रामकृपाल यादव भड़क गये.रामकृपाल यादव दानापुर से निरीक्षण करने निकले थे. शाहपुर घाट जाने के रास्ते के पास बड़े-बड़े गड्ढ़ों देखकर उन्होंने गढ्ढों को सही कराने के लिए  आरसीडी विभाग के अधिकारी को फोन घुमा दिया.लेकिन उनकी शिकायत पर अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया. घाट को लेकर फोन पर ही सांसद और अधिकारी के बीच जमकर तू-तू, मै-मै हो गई.

सांसद ने उक्त अधिकारी को लेकर जिला अधिकारी से शिकायत की. छठ व्रत को देखते हुए गड्ढा ठीक कराने की मांग की. इसके बाद रामकृपाल यादव की शिकायत पर संज्ञान लिया गया, जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव ने घाट के पास स्थित इन गढ्ढों की मरम्मत कराई. पेयजल आपूर्ति को लेकर दो-तीन साल पहले शाहपुर-दाउदपुर मार्ग एनएच-30 पर गड्ढा करके तीन जगह पर पाइप को पार कराया गया था. उस समय से आज तक इसे ठीक नहीं कराया गया था.शाहपुर में छठ पर्व में घाट पर अर्ध्य देने हजारों व्रती जाते हैं. ऐसे में मुख्य मार्ग पर बना गढ्ढा दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा था.

Chhath Puja 2023