बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अफसरों का तबादला.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अधिकारियों का एकसाथ तबादला किया गया है.सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार की रात इस आशय की अधिसूचना जारी की है.पदस्थापना की प्रतीक्षा में चल रहे मो इमरान को निदेशक, उर्दू , खुर्शीद अकरम को अपर सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, अनिल कुमार आर्य को संयुक्त सचिव पर्यटन, अमिताभ सिन्हा को संयुक्त सचिव बिहार लोक सेवा आयोग, संजय कुमार को अपर समाहर्ता लोक शिकायत, नवादा, नीरज कुमार दास को अपर जिला दंडाधिकारी, सारण, गिरिजेश कुमार को अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, बक्सर की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है.

शिशिर कुमार मिश्रा को अपर समाहर्ता विभागीय जांच, मधेपुरा, रवि प्रसाद चौहान को उप निदेशक, अनुसुूचित जनजाति शोध संस्थान, शंकर शरण को जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधेपुरा, वीरेंद्र कुमार को जिला पंचायती राज अधिकारी, जमुई, बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार को उप विकास आयुक्त , लखीसराय, सुधीर कुमार, उप विकास आयुक्त लखीसराय को उप समाहर्ता लोक शिकायत निवारण, गोपालगंज का पदभार मिला है.

रविकांत सिन्हा को जिला पंचायती राज अधिकारी, रोहतास, एसडीओ, महुआ निवेदिता कुमारी को डीटीओ, पूर्वी चंपारण, अपर समाहर्ता, पूर्णिया, कुमार देवेंद्र को महाप्रबंधक, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गोगरी, मो, शफीक को उप सचिव स्वास्थ्य विभाग, विभागीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग, स्मिता सिन्हा को संयुक्त सचिव पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, किशनगंज, अभिनय भास्कर को वरीय उप समाहर्ता, सहरसा के रूप में पदस्थापित किया गया है.

हिलसा के एसडीओ, सुधीर कुमार को कुल सचिव एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना, एसडीओ, डेहरी आन सोन अनिल कु्मार सिन्हा को उप सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, एसडीओ, शेरघाटी, अनुग्रहण नारायण को अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम, गया, एसडीओ, रोसड़ा ड़ा. मो. मुस्तकीम को अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सुपौल, एसडीओ विक्रमगंज, उपेंद्र कुमार पाल को जिला पंचायती राज पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण, एसडीओ, सिकरहना, मो. इफ्तेखार को जिला पंचायती राज, औरंगाबाद, एसडीओ , फारबिसगंज, रोजी कुमारी, जिला आपू्र्ति पदाधिकारी, खगड़िया, एसडीओ, रक्सौल की ज‍िम्‍मेदारी दी गई है.

Bihar Transfer