सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है.गुरुवार को पटना में भी झमाझम बारिश हुई. हालांकि केवल 20 की बारिश ने शाम होते-होते उमस को बढ़ा दिया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत जल्द ही पूरे बिहार में मानसून का असर बहुत जल्द दिखने लगेगा. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि इस मानसून में पूरे बिहार में जमकर बारिश होगी.मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के जिन जिलों में मानसून पहुंच चुका है, उनमें किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, अररिया, मधेपुरा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सारण, पटना और वैशाली शामिल है. मौसम विभाग ने बताया है कि 29 और 30 जून को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश के आसार हैं. 1 और 2 जुलाई को पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश का पूर्वानुमान है.
3 जुलाई तक पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि राज्य के पश्चिम एवं दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन व वज्रपात एवं तेज हवा चल सकती है. पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में एक या दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. 28 जून को पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपराण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, खगड़िया और मुंगेर में बारिश की संभावना है.