पटना के इस रिहायशी इलाके में होगा औद्योगिक क्षेत्र.

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार  उद्योग के विकास को लेकर बहुत सक्रीय है. जबसे इस विभाग की कमान आईएएस अधिकारी संदीप पौंड्रिक के हाथ में आया है, उद्योग को आगे बढाने के लिए लगातार काम हो रहा है.उद्योग विभाग ने पटना के फ्रेजर रोड जैसे मंहगे इलाके के एक बड़े रकबे में नया औद्योगिक क्षेत्र अधिसूचित किया है.फ्रेजर रोड स्थित बीएसएफसी भवन के तृतीय, चतुर्थ व पंचम तल अब पटना औद्योगिक क्षेत्र (शहरी) के रूप में जाने जाएंगे. यह रकबा 16, 032 वर्गफीट है.

यह पहला अवसर है जब व्यवसायिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण इलाके को  औद्योगिक क्षेत्र में अधिसूचित कर इसे उद्यमियों को कामकाज के लिए उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है.उद्योग विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब बीएसएफसी भवन के अलग-अलग हिस्से को लीज पर उपलब्ध कराया जाएगा. यह काम बियाडा की देखरेख में होगा.यह तय किया गया है कि यहां मुख्य रूप से आईटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों  को जगह उपलब्ध करायी जाएगी. एक फ्लोर एक अमेरिकी आईटी कंपनी को उपलब्ध करा भी दिया गया है.

बीएसएफसी भवन के अतिरिक्त पटना एयरपोर्ट के नजदीक एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स की 1.85 एकड़ जमीन को भी औद्योगिक क्षेत्र, पटना (शहरी) के रूप में अधिसूचित किया गया है.यह जमीन भी बियाडा के माध्यम से उद्यमियों को उपलब्ध कराया जाएगा. यह संभव है कि लाजिस्टिक कंपनियों को उनके कामकाज के लिए वहां जगह मिले.

bihar INDUSTRY