पटना सहित 24 शहरों का गिरा तापमान.

पटना सहित 24 शहरों का गिरा तापमान.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में  मौसम का मिजाज बदलने लगा है. पटना सहित अधिसंख्य भागों में कोहरे व धुंध का प्रभाव बने होने से न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने लगी है.पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में क्रमिक गिरावट होने के साथ ठंड में भी धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. 24 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

0.8 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने के साथ पटना का न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भागलपुर के बांका में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस के  दर्ज किया गया. मंगलवार को गया व पूर्णिया में मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहा. पटना समेत शेष भागों में धुंध का प्रभाव बना रहा.प्रदेश में पछुआ व उत्तर पछुआ का प्रभाव सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इनके प्रभाव से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बने होने के साथ कोहरे व धुंध का प्रभाव रहेगा.

Bihar Weather