छह महीने बढ़ा दो IPS अधिकारियों का निलंबन.

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दो IPS अधिकारियों की मुसीबत बढती जा रही है.गृह विभाग ने दो आईपीएस अधिकारियों आदित्य कुमार और दयाशंकर का निलंबन फिर छह महीने बढ़ा  बढ़ा दिया है. डीजीपी को पैरवी के लिए फर्जी कॉल कराने के आरोपित गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार और आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपित पूर्णिया के एसपी दयाशंकर की निलंबन अवधि 180 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

 

विभागीय जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों निलंबन समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. इसमें पाया गया कि आदित्य कुमार पर आर्थि‍क अपराध थाने में अक्टूबर, 2022 में आईटी एक्ट, जालसाजी, धोखाधड़ी आदि मामले में कांड दर्ज है, जिसका अनुसंधान जारी है.इसके अलावा दयाशंकर के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई थाने में अक्टूबर, 2022 में आय से अधिक संपत्ति मामले में कांड दर्ज है. इसका भी अनसुंधान जारी है.आरोपित पदाधिकारियों के द्वारा साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने के साथ अनुसंधान की प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका है.ऐसे में निलंबन अवधि को विस्तारित करने की अनुशंसा की गई है.

Bihar IPS Suspension