सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी.पटना मीठापुर आरओबी से सिपारा तक एलिवेटेड रोड और महुली से पुनपुन तक जमीन पर 4 लेन अगले 2 साल में बनेगा. अभी सिपारा से महुली तक 6.7 किमी एलिवेटेड पथ का निर्माण जारी है. पटना मीठापुर आरओबी से सिपारा 2.1 किलोमीटर एलिवेटेड रोड और महुली से पुनपुन तक जमीन पर 2.2 किलोमीटर लंबा 4 लेन रोड बनाने के लिए कैबिनेट ने 437 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट की इस मंजूरी के बाद अब पटना से पुनपुन तक इस परियोजना की लंबाई 11 किलोमीटर और लागत बढ़कर 1106 करोड़ हो गया है. नई इस्टीमेट के मुताबिक मीठापुर आरओबी से सिपारा तक 4 लेन एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 228 करोड़ खर्च होंगे.कैबिनेट ने पांचवें वित्त आयोग की अनुशंसा से पेंशन लेने वालों के महंगाई भत्ते में 16% की वृद्धि की है. वृद्धि के बाद इनका महंगाई भत्ता 412% हो जाएगा. वहीं छठे वित्त आयोग की अनुशंसा से पेंशन लेने वालों के महंगाई भत्ते में 9% की वृद्धि की गई है. उन्हें अब 221% महंगाई भत्ता मिलेगा.