सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और JDU के बीच रार.

सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और JDU के बीच रार.

सिटी पोस्ट लाइव : सीट बटवारे को लेकर इंडिया गठबंधन में घमाशान जारी है.सबसे पहले बिहार में सीटों का बटवारा होना है.अबतक दो बैठकें हो चुकी हैं लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया है.कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि आईएनडीआईए के बीच बिहार में सीट बंटवारे को लेकर हड़बड़ी नहीं है. उन्होंने कहा कि  अभी तक किसी भी गठबंधन ने घटक दलों के लिए सीटों का निर्धारण नहीं किया है.लेकिन JDU के  महासचिव केसी त्यागी बिहार में 17 सीटों की मांग कर रहे हैं.

आईएनडीआईए में सीट शेयरिंग में हो रही देरी पर जदयू के वरिष्ठ नेता एवं वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सीटों का बंटवारा जितना जल्दी हो उतना ही आईएनडीआईए के लिए लाभदायक होगा. सीटों के बंटवारे में अब और अधिक देर करना उचित नहीं होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल और प्रयास के बदौलत जब 23 जून 2023 को गठबंधन का गठन हुआ था तभी से हम लोगों का मानना है कि सीट शेयरिंग का काम जल्द से जल्द पूरा हो जाए.

I.N.D.I.A meeting