City Post Live
NEWS 24x7

अग्रणी होम्स की नीलाम जमीन नीलाम करेगा रेरा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में धोखाधड़ी करने वाले बिल्डरों की लगाम कसने की तैयारी रेरा ने कर ली है. बिहार रेरा पीड़ित घर खरीदारों के पैसे वापसी को लेकर अभियान चला रहा है.रेरा उनकी जमीन नीलाम कराकर पीड़ित लोगों का भुगतान कराएगा.रेरा ने  अग्रणी होम्स की धवलपुरा की 27 कट्ठा जमीन की नीलामी कर उसकी राशि पीड़ित घर खरीदारों के बीच वितरित करने का फैसला लिया है.हाल ही में एक प्रमोटर ने दो घर खरीदारों को 14.23 लाख रुपये वापस किए हैं.

 

शुक्रवार को बिहार रेरा के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने विभिन्न स्टेक होल्डर्स के साथ राशि वापसी अभियान की समीक्षा की.बैठक के बाद उन्होंने बताया कि आर्यावर्त लाइफस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किरण शर्मा को 7.38 लाख रुपये तथा एक अन्य वाद में उसी प्रमोटर ने सुधीर शर्मा को 6.85 लाख रुपये लौटाए हैं.रेरा अध्यक्ष ने कहा कि प्राधिकरण जल्द ही एक एप विकसित करेगा, ताकि वसूली गई राशि और वारंट जारी करने के संबंध में आंकड़े निकाले जा सकें. प्राधिकरण पीडीआर मामलों को तेज गति से निपटाने के लिए अपना स्वयं का प्रमाणपत्र अधिकारी रखने के प्रस्ताव पर भी काम कर रहा है.

 

वर्तमान में प्राधिकरण इन मामलों को जिला प्रशासन को भेजता है. अब तक लगभग 800 ऐसे मामलों को पटना जिला प्रशासन को भेजा गया है. पटना जिले के विशेष अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार के अनुसार  अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 27 कट्ठा जमीन की नीलामी की प्रक्रिया 15 जून के बाद शुरू होने वाली है. पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई प्लेटफार्म का उपयोग कर नीलामी की जाएगी.पटना के धवलपुरा इलाके में स्थित अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड की जमीन को रेरा बिहार ने जब्त कर लिया था और सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जमीन नीलामी के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है. भूमि की नीलामी की राशि पीड़ित घर खरीदारों के बीच वितरित की जाएगी.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.