रेलवे की नई योजना, 50 रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेंगी सस्‍ती दवाएं.

पटना, लखनऊ, ऋषिकेश समेत इन 50 रेलवे स्टेेशनों पर खुलेगें प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र.

सिटी पोस्ट लाइव :ट्रेन से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. रेलवे मंत्रालय ने रेलवे स्‍टेशनों पर medical स्टोर खोलने का  फैसला लिया है.रेलवे  स्‍टेशनों पर यात्रियों को सस्‍ती दवा उपलब्‍ध कराने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केन्‍द्र खोले जाएंगे. पायलट प्रोजेक्‍ट के रूप में देशभर के 50 रेलवे स्‍टेशनों को चिन्हित किया गया है. जहां परिसर पर ये केन्‍द्र खोले जाएंगे. इसके लिए लाइसेंस लेना होगा.

दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस, आगरा कैंट, मथुरा,ऋषिकेश, काशीपुर, दरबंगा, पटना, कटियार, जंगगीर -नैइला, बागबरहा, सीनी, अंकेलेश्‍वर, मेहसाणा, पेंडरा रोड, रत्‍लाम, मदन महल, बीना, सवाई माधोपुर, भगत की कोठी,फगवारा और राजपुरा प्रमुख स्‍टेशन हैं, जहां केन्‍द्र खोले जाएंगे.

heap medicines