पीएम पद की दौड़ में सबसे आगे निकले राहुल गांधी.

खरगे, राहुल, नीतीश, केजरीवाल और पवार में से कौन है सबसे ज्यादा जनता का पसंदीदा नेता.

 

सिटी पोस्ट लाइव : आगामी लोक सभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा कौन होगा अभीतक इंडिया गठबंधन में तय  नहीं हो पाया है.कई दावेदार हैं.लेकिन इस बीच एबीपी न्यूज  सी-वोटर के इस सवाल पर कि इंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का चेहरा किसे बनना चाहिए, चौकाने वाले नतीजे सामने आये हैं.सर्वे में  सबसे ज्यादा 27 फीसदी लोगों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पीएम पड़ का उम्मीदवार बताया है.14 फीसदी लोगों ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को चेहरा बनना चाहिए. 12 फीसदी लोगों ने दिल्ली के मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, 10 फीसदी लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम बताया.

8 फीसदी लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और 5 फीसदी लोगों ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का नाम लिया.  24 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ जवाब दिया.सर्वे में पूछे गए एक और सवाल कि क्या मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनना चाहिए, इस पर सबसे ज्यादा 44 फीसदी लोगों ने ‘हां’ और 34 फीसदी लोगों ने ‘नहीं’ में उत्तर दिया. वहीं, 22 फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं’ जवाब दिया.

ABP News C Voter Survey: