सिटी पोस्ट लाइव :विधान सभा चुनाव में सीटों के बटवारे को लेकर झारखंड में बीजेपी और जेडीयू के बीच घमाशान नजर आ सकता है.विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने शनिवार को मुख्यमंत्री से भेंटकर उन्हें 11 सीटों की सूची सौंपी है. इन सीटों पर जेडीयू अपना उम्मीदवार देना चाहता है. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद खीरू महतो ने कहा कि उनकी तैयारी झारखंड के सभी सीटों पर चल रही है. हमलोग वहां एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
खीरू महतो झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरयू राय हमारे साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हमारी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़े. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर संसद के बजट सत्र के बाद दिल्ली में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी बीजेपी के साथ बात करेंगे. मुख्यमंत्री से मुलाकात को पहुंचे खीरू महतो के साथ 13 अलग-अलग संगठनों के नेताओं ने भी मुख्यमंत्री से भेंट की. उन्होंने मु्ख्यमंत्री के साथ अपनी इस मांग पर विमर्श किया कि झारखंड में कुर्मी को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया जाए. इस मुद्दे को जेडीयू संसद में उठाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनके समक्ष यह मांग रखी जाएगी.