ओवरटेक-रैश ड्राइविंग पर लगेगा पटना में तगड़ा जुर्माना.

सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप रैश ड्राइविंग और  गलत तरीके से ओवरटेक करने के शौक़ीन हैं तो ये खबर आपके लिए है. रैश ड्राइविंग और गलत तरीके से ओवरटेक करने पर आपको  पांच हजार रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा. लाल बत्ती, जेब्रा क्रासिंग और गलत लेन में वाहन चलाते पकड़े गए तो वाहनों के प्रकार के मुताबिक एक हजार से पांच हजार रुपये की राशि बतौर जुर्माना वसूली जाएगी.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के अनुसार दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया समेत सभी प्रकार के मध्यम और भारी वाहन शामिल हैं. शुक्रवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा हैंड हेल्ड डिवाइस के माध्यम से शमन राशि का ब्योरा भी तय कर दिया गया है. वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर पांच हजार रुपये शमन की राशि तय की है.

 

रैश ड्राइविंग और  गलत तरीके से ओवरटेक करने दोषी दो पहिया   वाहनों पर  एक हजार,तीन पहिया  वाहनों पर दो हजार ,चार पहिया  वाहनों पर तीन हजार,मध्यम वाहनों पर  चार हजार और भारी वाहन  पर पांच हजार रूपये का जुर्माना लगेगा.जेब्रा क्रासिंग करने पर भी एक हजार से लेकर पांच हजार रूपये का जुर्माना लग सकता है.

Bihar Traffic Rules