नीतीश कुमार ने पार्टी संगठन में कर दिया फेरबदल.

ललन सिंह के करीबी पांच सांसदों को पद से हटाया, बिहार में कुछ होने वाला है बड़ा खेला.

सिटी पोस्ट लाइव :JDU के अंदर कुछ बड़ा होनेवाला है.JDU ने आज  शनिवार को अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी है.सूची में 22 लोगों के नाम हैं. पांच सांसदों को पद से मुक्त कर दिया गया है.मंगनी लाल मंडल की जगह राज्यसभा सदस्य व प्रदेश जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है.मंगनी लाल मंडल अब जदयू (JDU) के राष्ट्रीय महासचिव होंगे.केसी त्यागी को पुन: जदयू का राजनीतिक सलाहकार तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. सांसद डा. आलोक कुमार सुमन पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने रहेंगे.नीतीश कुमार ने ललन सिंह के करीबी नेताओं को पैदल कर दिया है.

 

नीतीश कुमार की जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची में 15 लोगों को राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया गया है. इनमें ज्यादातर नाम ऐसे हैं जो पहले भी राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे.इनमें राज्यसभा सदस्य, रामनाथ ठाकुर, पूर्व सांसद मंगनी लाल मंडल, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातिमी, विधान पार्षद आफाक अहमद खान, पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, राज्यसभा की पूर्व सदस्य कहकशां परवीन, विधान पार्षद कपिल हरिशचंद्र पाटिल, राजमान सिंह तथा इंजीनियर सुनील शामिल हैं.

राष्ट्रीय महासचिव के पद से पांच सांसदों को मुक्ति मिल गयी है. इनमें चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, आरपी मंडल. विजय मांझी, संतोष कुशवाहा व गिरधारी यादव शामिल हैं. इनके बारे में कहा गया कि ये लोग चुनाव लड़ेंगे इस वजह से इन्हें पद नहीं दिया गया है. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से हर्षवर्धन सिंह व धनंजय सिंह का नाम भी हटा दिया गया है. पूर्व विधायक राजीव रंजन राष्ट्रीय प्रवक्ता बने रहेंगे. आधा दर्जन लोगों को राष्ट्रीय सचिव का जिम्मा दिया गया है. इस सूची में अधिकतर पुराने नाम हैं. इनमें पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, राजीव रंजन प्रसाद, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार और मो. निसार शामिल हैं.पद से हटाये गए लोग ललन सिंह के करीबी हैं.

BIHAR POLITICS