नीतीश को INDIA गठबंधन में मिलनेवाली है बड़ी जिम्मेदारी.

 

सिटी पोस्ट लाइव : नए साल में इंडिया गठबंधन की एकता बनाए रखने और नीतीश कुमार की भूमिका तय करने के लिए कल 3 जनवरी को जूम एप्प के माध्यम से इंडिया गठबंधन के नेता आपस में जुड़ने वाले हैं. नीतीश कुमार और कांग्रेस सहित INDIA गठबंधन के कई बड़े नेता 3 जनवरी को जूम एप्प पर आपस में जुड़कर लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत कर सकते हैं लेकिन इस बैठक में सबसे ज़्यादा नजरें इस बात को लेकर जुड़ी रहेगी कि INDIA गठबंधन में नीतीश की भूमिका क्या होगी.

सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि ज़ूम एप्प के जरिए हो रही बैठक में कोंग्रेस के बड़े नेता नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं.सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने इस बारे में RJD नेता तेजस्वी यादव, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव से सहमति भी ले ली है. खबर ये भी आ रही है कि इंडिया गठबंधन में कुछ और बड़े नेताओं की सहमति भी मिल चुकी है, साथ ही  दक्षिण भारत के कुछ दल और लेफ्ट पार्टी के नेताओं से भी बात होने की खबरें आ रही हैं.

सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में कई बातों पर फाइनल राय बन सकती है जो आने वाले समय में इंडिया गठबंधन के भविष्य को तय कर सकती है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जिनका नाम ममता बनर्जी ने आगे किया था प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उनका रुख क्या होगा.

CM Nitish KumarI.N.D.I.A Meet