ललन सिंह के पास हैं 12 विधायक, कर सकते हैं खेला.

सिटी पोस्ट लाइव : जनता दल यूनाइडेट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर खुद नीतीश कुमार आसीन हो चुके हैं.अब उनके हाथ में  पार्टी की कमान आ गई है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया है.ललन सिंह को हटाकर नीतीश कुमार के  राष्ट्रिय अध्यक्ष बनते ही महागठबंधन की सरकार के भविष्य को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं.पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने के अनुसार  दो महीने पहले ही  ललन सिंह और बिजेंद्र यादव  तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे. ये प्रस्ताव लेकर वो नीतीश कुमार के पास भी गये थे.

मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से मेरी जो अंतिम बातें हुई थी, यह कहकर हम हटे थे कि अगर आपको ऐसा लगता है कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाकर आपने गलती की है, तो अगर तेजस्वी यादव को सीएम बनाया तो उससे भी भारी गलती आप करेंगे.जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में यह बात रह गई होगी कि तेजस्वी यादव को हम मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे. यही वजह है कि उन्होंने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाना जरूरी समझा.

 मांझी ने कहा कि ललन बाबू के साथ 12 से 13 विधायक भी हैं, जो किसी भी समय उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं. खासकर राजद के लिए. मांझी ने कहा कि बिहार विधानसभा में स्पीकर भी राजद का है, तो कुछ भी हो सकता है.कभी भी बाजी पलट सकती है.तेजस्वी यादव सीएम बन सकते हैं और नीतीश कुमार की छुट्टी हो सकती है.

JITAN MANJHI